मुहावरे – लोकोक्तियां – कहावतें : स

संतोष की साँस लेना अर्थ: राहत अनुभव करना

सकल तीर्थ कर आई तुमड़िया तौ भी न गई तिताई अर्थ: स्वाभाव नहीं बदलता।

सख़ी से सूम भला जो तुरंत दे जवाब अर्थ: लटका कर रखने वाले से तुरंत इंकार करने वाला अच्छा

सच्चा जाए रोता आय, झूठा जाए हँसता आय अर्थ: सच्चा दुखी, झूठा सुखी।

सठिया जाना अर्थ: बुद्धि नष्ट हो जाना

सन रह जाना अर्थ: हतप्रभ रह जाना

सनक सवार होना अर्थ: धुन सवार होना

सन्नाटे में आना अर्थ: ठक रह जाना, कुछ कहते सुनते न बनना

सफेद झूठ अर्थ: सरासर झुठ

सबको एक आँख से देखना अर्थ: सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना

सबको एक डंडे से हाँकना अर्थ: सबके साथ समान व्यवहार करना

सबेरे का भूला सांझ को घर आ जाए तो भूला नहीं कहलाता अर्थ: गलती सुधर जाए तो दोष नहीं कहलाता।

सब्जबाग दिखाना अर्थ: कोरा लोभ देकर बहकाना। झूठी आशा देना। लालच देकर बहकाना

सब्र की डाल में मेवा फलता है अर्थ: संतोष से लाभ होता है

समझ पर पत्थर पड़ना अर्थ: बुद्धि भ्रष्ट होना

समय पाइ तरूवर फले केतिक सीखे नीर अर्थ: काम अपने समय पर ही होता है।

समय पाय तरुवर फले, कतवो सीचे नीर अर्थ: प्रत्येक काम एक निश्चित समय पर ही पूरा होता है

समरथ को नहिं दोष गोसाई अर्थ: अमीर या ताकतवर आदमी का दोष नहीं देखा जाता।

समरथ को नहीं दोष गुसांई अर्थ: समर्थ आदमी का दोष नहीं देखा जाता।

समाँ बाँधना अर्थ: रंग जमाना

समुद्र मंथन करना अर्थ: कठोर परिश्रम करना

सर ओखली में देना अर्थ: जानकार संकट मोल लेना

सर धुनना अर्थ: शोक करना

सर पर तलवार लटकना अर्थ: खतरा होना

सर पे आसमान टूटना अर्थ: मुसीबत आ जाना

सर से कफ़न बांधना अर्थ: लड़ने-मरने की तयारी करना

सरकारी मेहमान अर्थ: कैदी

सरपट दौड़ाना अर्थ: तेज दौड़ाना

सराय का कुत्ता अर्थ: स्वार्थी आदमी

सवा सोलह आने सही अर्थ: पूरी तरह सही होना। पूरे तौर पर ठीक।

ससुराल सुख की सार जो रहे दिना दो चार अर्थ: रिश्तेदारी में दो चार दिन ठहरना ही अच्छा होता है

सहज पके सो मीठा होय अर्थ: धैर्य से किया गया काम सुखकर होता है।

साँच को आँच कहां अर्थ: सच को किसी का डर नहीं होता, सच्चे आदमी को कोई खतरा नहीं होता।

साँच को आँच नहीं अर्थ: सच्चे आदमी को कोई खतरा नहीं होता।

सांप के मुँह में छछूँदर अर्थ: कहावत दुविधा में पड़ना।

सांप को दूध पिलाना अर्थ: दुश्मन पालना

सांप को दूध पिलाना अर्थ: दुष्ट की रक्षा करना, दुष्ट को आश्रय देना।

सांप को दूध पिलाने से जहर कम नहीं होता – दुष्ट से अच्छा बरताव करो फिर भी नहीं सुधरता

सांप छछूंदर की गति होना अर्थ: असंमजस या दुविधा की दशा होना।

सांप छछूंदर की हालत अर्थ: दुविधा

सांप छछूंदर की हालत होना अर्थ: दुविधा में पड़ना

सांप छुछूदर की दशा अर्थ: भारी असमंजस की दशा

सांप निकलने पर लकीर पीटना अर्थ: अवसर बीत जाने पर प्रयास व्यर्थ होता है।

सांप नेवले का बैर अर्थ: स्वाभाविक दुश्मनी

सांप भी मरा लाठी भी न टूटी अर्थ: बिना किसी नुकसान के काम बन जाना

सांप लोटना अर्थ: ईर्ष्या आदि के कारण अत्यन्त दुःखी होना

सांप सूँघ जाना अर्थ: गुप–चुप हो जाना।

सांप सूँघना अर्थ: हक्का-बक्का रह जाना,गुप–चुप हो जाना।

सात खून माफ करना अर्थ: बहुत बड़े अपराध माफ करना

सात घाट का पानी पीना अर्थ: विस्तृत अनुभव होना।

सात परदों में रखना अर्थ: छिपाकर रखना

सारी उम्र भाड़ ही झोँका अर्थ: कुछ भी न सीख पाना।

सारी देग में एक ही चावल टटोला जाता है अर्थ: जाँचने के लिए थोड़ा-सा नमूना लिया जाता है।

सार्ड हो जाना अर्थ: डरना या मरना

सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है अर्थ: अमीर सबको अमीर समझता है। परिस्थिति को न समझना।

सावन हरे न भादों सूखे अर्थ: सदा एक सी दशा।

सिँदूर चढ़ाना अर्थ: लड़की का विवाह होना।

सिंह के वंश में उपजा स्यार अर्थ: बहादुरों की कायर सन्तान।

सिक्का जमना अर्थ: प्रभाव जमना।

सिक्का जमाना अर्थ: धाक या प्रभुत्व जमाना।

सिटटी-पिटटी गुम होना अर्थ: भय से होशोहवाश उड़ना। बहुत डर जाना। होश फाख्ता होना।

सितारा चमकना अर्थ: भाग्यशाली होना।

सिर आँखोँ पर रखना अर्थ: आदर सहित आज्ञा मानना।

सिर आँखों पर बैठाना अर्थ: बहुत आदर सत्कार करना

सिर आँखों पर रखना अर्थ: सम्मान करना

सिर उठाना अर्थ: विद्रोह करना। विरोध करना।

सिर ओखली में देना अर्थ: जान–बूझकर मुसीबत मोल लेना। जान-बूझकर संकट मोल लेना

सिर के बल जाना अर्थ: विनयपूर्वक किसी के पास जाना

सिर चढ़ाना अर्थ: अधिक लाड़ लड़ाना।

सिर धुनना अर्थ: पछताना।

सिर नीचा करना अर्थ: लजा जाना।

सिर पर आ जाना अर्थ: बहुत नजदीक होना

सिर पर कफन बाँधना अर्थ: बलिदान देने के लिए तैयार होना। मरने के लिए तैयार रहना।

सिर पर खून चढ़ना अर्थ: जान लेने पर उतारू होना

सिर पर खून सवार होना अर्थ: मरने-मारने को तैयार होना।

सिर पर चढ़ना अर्थ: मुँह लगना।

सिर पर चढ़ाना अर्थ: अत्यधिक मनमानी करने की छूट देना।

सिर पर तलवार लटकना अर्थ: खतरा होना

सिर पर पांव रखकर भागना अर्थ: तेजी से भागना।

सिर पर भूत सवार होना अर्थ: धुन लगाना।

सिर पर मौत खेलना अर्थ: मृत्यु समीप होना

सिर पर सवार होना अर्थ: पीछे पड़ना।

सिर पर हाथ होना अर्थ: सहारा होना, वरदहस्त होना।

सिर फिरना अर्थ: उल्टी-सीधी बातें करना।

सिर मढ़ना अर्थ: जिम्मे लगाना।

सिर मुँड़ाते ओले पड़ना अर्थ: काम शुरु होते ही बाधा आना।

सिर से पानी गुजरना अर्थ: सहनशीलता समाप्त होना।

सिर से बला टलना अर्थ: मुसीबत से पीछा छुटना।

सिर–धड़ की बाजी लगाना अर्थ: प्राणों की भी परवाह न करना।

सीँग काटकर बछड़ोँ में मिलना अर्थ: बूढ़े होकर भी बच्चोँ जैसा काम करना।

सींकिया पहलवान अर्थ: दुबला-पतला व्यक्ति, जो स्वयं को बलवान समझता है।

सीधी अंगुली से घी न निकलना अर्थ: नरमी से काम न होना

सीधे का मुँह कुत्ता चाटे अर्थ: सीधेपन का लोग अनुचित लाभ उठाते हैं, सीधा होने पर लोग कष्ट देते हैं।

सीधे मुँह बात न करना अर्थ: अभिमान से बात न करना

सीनाजोरी करना अर्थ: जबरदस्ती करना

सुईं का भाला बनाना अर्थ: छोटी-सी बात को बढ़ाना

सुनते-सुनते कान पकना अर्थ: बार-बार सुनकर तंग आ जाना।

सुनिए सबकी, करिए मन की अर्थ: सबका सुझाव लें, लेकिन करें वही जो मन स्वीकारे।

सूखे धान पर पानी पड़ना अर्थ: दशा खराब होना

सूत न कपास जुलाहे से लठालठी अर्थ: अकारण विवाद।

सूरज को दीपक दिखाना अर्थ: जो स्वंय गुणवान हो, उसे कुछ बताना; सुविख्यात का परिचय देना

सूरज धूल डालने से नहीं छिपता अर्थ: गुण नहीं छिपता।

सूरत नजर आना अर्थ: बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना

सूरदास की काली कमरी चढ़े न दूजो रंग अर्थ: स्वभाव नहीं बदलता।

सूर्य को दीपक दिखाना अर्थ: अत्यन्त प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना।

सेर को सवा सेर अर्थ: जबरदस्त व्यक्ति को अधिक बलवान या अच्छा व्यक्ति मिलना। बढ़ कर टक्कर देना।

सोना बरसना अर्थ: खूब धन मिलना

सोने की चिड़िया अर्थ: धनी देश

सोने की चिड़िया हाथ से निकलना अर्थ: लाभपूर्ण वस्तु से वंचित रहना।

सोने पर सुहागा होना अर्थ: अच्छी वस्तु का और अधिक अच्छा होना,   बेहतर होना

सौ चूहे खा के बिल्ली चली हज को अर्थ: अत्यधिक पाप करने के बाद दिखावटी भक्ति

सौ चोट सुनार की, एक चोट लुहार की अर्थ: दर्जनोंहमलों पर एक जोरदार हमला।

सौ दिन चोर के, एक दिन साह का अर्थ: चोरी एक न एक दिन खुल जाती है।

सौ दिन चोर के, एक दिन साहूकार का अर्थ: चोरी एक न एक दिन खुल जाती है।

सौ सयाने एक मत अर्थ: बुद्धिमान लोग एकमत होकर काम करते हैं

सौ सुनार की, एक लुहार की अर्थ: दर्जनोंहमलों पर एक जोरदार हमला।

स्वार्थ पूर्ति अर्थ: अवसरवादी व्यक्ति हमेशा अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास करता है।

प्रिय पाठकों, हमारे देश में खूब लोकोक्तियां, मुहावरे, कहावतें इस्तेमाल होते हैं। वे आज भी किताबों तक नहीं पहुंचे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि यह भंडार आप तक पहुंचाएं। आपको कोई लोकोक्ति, मुहावरा, कहावत याद आए, जो हम यहां न दे सके, तो आप कमेंट बॉक्स में लिख दें। हम उसे अकारादी क्रम में संग्रहित करते जाएंगे। हिंदी भाषा की जानकारी देते रहें, समृद्ध बनाते रहें।  – संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *