21वीं सदी के 251 अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यंग्‍यकारों में मुंबई के नौ और महाराष्‍ट्र के 6 व्‍यंग्‍यकार शामिल

मुंबई। 21वीं सदी के 251 अंतर्राष्‍ट्रीय श्रेष्‍ठ व्‍यंग्‍यकारों के ऐतिहासिक संकलन में मुंबई के नौ व्‍यंग्‍यकार सूर्यबाला, मनमोहन सरल, सूरज प्रकाश, अलका अग्रवाल सिगतिया, शशांक दुबे, डॉ. अनंत श्रीमाली, रमाकांत शर्मा, सलील सुधाकर, डॉ. वागीश सारस्‍वत, विवेक अग्रवाल के व्‍यंग्‍य प्रकाशित हुए हैं। यह मुंबई के लिए गौरवमयी उपलब्धि है।

इस संकलन में महाराष्‍ट्र के छह व्‍यंग्‍यकार किशोर दिवसे, समीक्षा तैलंग, महेन्‍द्र वर्मा, संजीव वर्मा, सुधीर ओखदे, हरिशंकर जोशी भी शामिल हैं। इस संकलन का संपादन व्‍यंग्‍य विधा के सक्रिय पुरोधा डॉ. लालित्‍य ललित एवं वरिष्‍ठ व्‍यंग्‍यकार राजेश शर्मा ने किया है।

संकलन का प्रकाशन इंडिया नेट बुक्‍स, नोएडा ने किया है। इंडिया नेट बुक्‍स के निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस गौरवमयी संग्रह का प्रकाशन करते हुए उन्‍हें अत्‍यंत गर्व है।

इस संकलन को तैयार करने में मॉरीशस स्थित विश्‍व हिंदी सचिवालय ने विश्‍व को पॉंच हिस्‍सों में बॉंट कर अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यंग्‍य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में से प्रथम स्‍थान प्राप्‍त सभी व्‍यंग्‍यकारों की रचनाएं शामिल की गई हैं।

विदेशी रचनाकारों में तेजेन्‍द्र शर्मा (युनाइटेड किंगडम), प्रीता व्‍यास (न्‍यूजीलैंड), स्‍नेहा दवे (दुबई), शैलजा सक्‍सेना, समीर लाल समीर (कनाड़ा), हरिहर झा (ऑस्‍ट्रेलिया) आदि देशों के व्‍यंग्‍यकारों के शामिल होने से संकलन सही मायनों में अंतर्राष्‍ट्रीय संकलन बन गया है। इसमें भारत के 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के व्‍यंग्‍यकारों ने शिरकत की है।

One thought on “21वीं सदी के 251 अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यंग्‍यकारों में मुंबई के नौ और महाराष्‍ट्र के 6 व्‍यंग्‍यकार शामिल

  • February 11, 2021 at 11:35 am
    Permalink

    ये साइट बहुत अच्छी लगी। संचालक जी को साधुवाद। सार्थक सामग्री देखने पढ़ने को मिली । अलका अग्रवाल जी का शुक्रिया। फ़ारूक़ आफ़रीदी जयपुर

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *