जिंदगी का सफर

आगे सफर था और पीछे हमसफर था
रुकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता
मुद्दत का सफर भी था और बरसों का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड़ जाते, और चलते तो बिखर जाते

यू समझ लो, प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते
बस यही दो मसले, जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए

वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़ कर

“हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है
और “किस्मत” महलों में राज करती है
शिकायतें तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूं कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता,

Image Courtesy: wallpapercave.com

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया,
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा,
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ
या काम करने के लिए जीता हूँ

बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल
“बड़े हो कर क्या बनना है?”
जवाब अब मिला है, “फिर से बच्चा बनना है”
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिंदगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे,

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी

भरी जेब ने ‘ दुनिया ‘ की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ‘अपनों’ की।

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पूरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है

हंसने की इच्छा ना हो
तो भी हंसना पड़ता है
कोई जब पूछे कैसे हो?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है

माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है,
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि
पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम

दिल को छू जाए, तो शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *