मुहावरे – लोकोक्तियां – कहावतें : व

वक़्त पर काम आना अर्थ: विपत्ति में मदद करना। विपत्ति में साथ देना।

वचन देना अर्थ: वादा करना

वचन हारना अर्थ: वादा पूरा न कर पाना

वज्र टूटना अर्थ: भारी विपत्ति आना

वहम की दवा हकीम लुकमान के पास भी नहीं है अर्थ: वहम सबसे बुरा रोग है।

वार खाली जाना अर्थ: चाल विफल होना। चाल सफल न होना।

विधवा विलाप अर्थ: झूठा रोना

विष उगलना अर्थ: कड़वी बात कहना। दुर्वचन कहना। द्वेषपूर्ण बातेँ करना, बुरा–भला कहना।

विष घोलना अर्थ: किसी के मन में शक या ईर्ष्या पैदा करना

विष सोने के बरतन में रखने से अमृत नहीं होता अर्थ: किसी चीज़ का प्रभाव बदल नहीं सकता। बुरा आदमी संतों की संगत में रह कर भी नहीं बदल पाता।  

वीरगति को प्राप्त करना अर्थ: युद्ध में मारा जाना

वीरगति को प्राप्त होना अर्थ: मर जाना

वेद वाक्य अर्थ: सौ प्रतिशत सत्य

प्रिय पाठकों, हमारे देश में खूब लोकोक्तियां, मुहावरे, कहावतें इस्तेमाल होते हैं। वे आज भी किताबों तक नहीं पहुंचे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि यह भंडार आप तक पहुंचाएं। आपको कोई लोकोक्ति, मुहावरा, कहावत याद आए, जो हम यहां न दे सके, तो आप कमेंट बॉक्स में लिख दें। हम उसे अकारादी क्रम में संग्रहित करते जाएंगे। हिंदी भाषा की जानकारी देते रहें, समृद्ध बनाते रहें।  – संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *