संध्या रियाज़ – कविताओं में खुद को तलाशती रूह

परिचय व कार्यक्षेत्र
07 जनवरी 1964 को भोपाल, मध्यप्रदेश में जन्म हुआ। हिंदी साहित्य में स्नातक की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की। इसके साथ साथ “शास्त्रीय संगीत गायन” में प्रयाग संगीत समीति, इलाहबाद से “विशारद” किया। कथक केंद्र, संगीत नाटक अकादमी – लखनऊ से कत्थक की परंपरागत शिक्षा पायी।

पढ़ाई के साथ लखनऊ के “दर्पण थिएटर ग्रुप” एवं “संगीत नाटक अकादमी” द्वारा मंचित विभिन्न प्रसिद्ध नाटकों (Musical Plays) में नृत्य, गायन व अभिनय किया, जिनका मंचन विभिन्न राज्यों में हुआ।

दूरदर्शन लखनऊ और मुंबई में अनेक दिग्गज संगीतज्ञों और कलाकारों के साक्षात्कार किये, जो प्रसारित हुए।

1986 से मुंबई कार्यक्षेत्र बना जहाँ सबसे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मुज्ज़फ्फर अली की फिल्मों, सीरियल और टेलीफिल्म्स में लेखन-निर्देशन क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभायी।

मुंबई दूरदर्शन और रेडियो स्टेशन “विविध भारती मुंबई” में बतौर “ए ग्रेड” अनाउन्सर कार्यभार संभाला।

उसके बाद तीन साल नवभारत टाइम्स (मुंबई) और नव-भारत (मुंबई) के साथ पत्रकारिता की, जहाँ संगीत के क्षेत्र से जुड़ी महान हस्तियों पर लेख, साक्षात्कार, संगीत समारोहों पर समीक्षाएं कीं।

आकाशवाणी मुंबई से स्वरचित अनेकों कहानियों का प्रसारण हुआ। इसी प्रकार “कथाक्रम” लखनऊ, उत्तरप्रदेश, सूचना-जनसंपर्क विभाग लखनऊ और दिल्ली से प्रकाशित पत्रिकाओं में कवितायें-कहानियां प्रकाशित, जिनमें आखिरी सहारा, अम्मा, बेजान दरवाज़ा, अनजान शहर, एक आस जो टूटती नहीं, एक सुकूं, मौत, बहुत पुरानी बात हो गयी इत्यादि को विशेष सराहना मिली।

2000 से 2008 तक, आठ साल “सहारा वन चैनल” में एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर पद सम्भाला। इस दौरान कई सीरियल्स को अनेकों अवार्ड भी मिले।

2009 से क्रिएटिव हेड और ऑयडिएशन हेड टेलीविज़न सीरियल्स किए, जिनका प्रसारण कलर्स, सहारा वन, इमेजिन, सब टीवी, बिग मैजिक आदि चैनलों पर हुआ। 2012 से दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका “आधी आबादी” में बतौर “फीचर एडिटर” भागीदारी की।

इसके बाद मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव ऑय लिमिटेड में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर कई सीरिअल्स का सुपरविज़न किया।

तबसे फिल्म-टेलीविज़न विभाग में “आईडिएशन एंड डेवलपमेंट हेड” पद पर कार्यरत हैं। स्टोरी आईडिया और इनके डेवलपमेंट के साथ चैनल अप्रूवल के बाद सीरिअल का रूप देने तक पूरा सेटअप करने की ज़िम्मेदारी निभा रही हैं। लेखकों के साथ नई-नई कहानियां क्रिएट करवा रही हैं।

प्रकाशन
बदलती लकीरें – कविता संग्रह – अनामिका प्रकाशन से प्रकाशित
टिकी दोपहरी – कविता संग्रह – मेधा प्रकाशन से प्रकाशित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *