दे दो मुझे : कविता – संध्या रियाज़
तुम विश्वास हो तो
देदो मुझे कुछ अंश की
तुम से जुड़ के
स्थिर हो सकूं
तुम सम्मान हो तो
देदो थोड़ा मुझे भी की
में सब कुछ खो कर भी
सम्मान से जी सकूं
तुम प्रेम हो तो
देदो सच्चा प्रेम मुझे भी की
कटुता के सागर में
डूब के भी उबर सकूं
तुम जीवन हो तो देदो अंश
निर्जीव शरीर की कोठरी को
ताकि मृत्यु से पहले
तुम संग थोड़ा सा जी सकूं
संध्या रियाज़ कवयित्री व लेखिका हैं।
संप्रति: आईडिएशन एंड डेवलमेंट हेड, क्रिएटिव आई लि.
संपर्क: 09821893069, sandhya.riaz@gmail.com
पूरे परिचय हेतु क्लिक करें – https://www.anoothaindia.com/profile-sandhya-riyaz/